सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

COVID-19 अपडेट: Google, लोगों की सेहत और सुरक्षा पर ध्यान दे रहा है, इसलिए उपयोगकर्ता अनुभव (UX) से जुड़े रिसर्च पर असर पड़ सकता है. ज़्यादा जानें

  • English
  • বাংলা
  • Deutsch
  • English (United Kingdom)
  • Español
  • Español (Latinoamérica)
  • Français
  • हिन्दी
  • Indonesia
  • Italiano
  • 日本語
  • Português (Brasil)
  • Português (Portugal)
  • Kiswahili
  • 中文 (简体)
  • 中文 (繁體)

COVID-19 अपडेट: Google, लोगों की सेहत और सुरक्षा पर ध्यान दे रहा है, इसलिए उपयोगकर्ता अनुभव (UX) से जुड़े रिसर्च पर असर पड़ सकता है. ज़्यादा जानें

बेहतर भविष्य के लिए फ़ैसले लेने में Google की मदद करें

आपका सुझाव, शिकायत या राय हमारे लिए अहम है

हमें यह जानकर खुशी होगी कि आप हमारे प्रॉडक्ट के बारे में क्या सोचते हैं और हम आपकी ज़रूरतों के हिसाब से Google प्रॉडक्ट बनाते रहेंगे. ईमेल और उत्पादकता ऐप्लिकेशन से लेकर डेवलपर और शिक्षकों के लिए बनाए जाने वाले टूल तक, आपके पास उन चीज़ों को बेहतर बनाने का मौका होगा जिनका इस्तेमाल लाखों लोग हर रोज़ करते हैं.

अगर आप फ़िलहाल, Google प्रॉडक्ट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तब भी आप हमारी रिसर्च में हिस्सा लेने का मौका पाने के लिए साइन अप कर सकते हैं. अगर हमारी कोई भी स्टडी आपके लिए सही है, तो हम आपसे संपर्क करके उस स्टडी की पूरी जानकारी देंगे. साथ ही, हम आपको यह भी बताएंगे कि स्टडी में हिस्सा लेने के लिए आपको आगे क्या करना होगा. इसमें हिस्सा लेने वाले ज़्यादातर लोगों का शुक्रिया अदा करने के लिए छोटे-छोटे उपहार दिए जाएंगे.

तीन लोगों का एक ग्रुप साथ मिलकर, इमेज में बड़े एलिमेंट जोड़ने का काम कर रहा है. इससे पता चलता है कि मैप ऐप्लिकेशन बनाया जा रहा है.

हिस्सा लेने के तरीके यहां बताए गए हैं

डेस्क के करीब बैठी महिला, टैबलेट पर साइन अप फ़ॉर्म भर रही है.

साइन अप करें

फ़ॉर्म भरकर हमें अपने बारे में बताएं. इससे हमें यह तय करने में मदद मिलेगी कि आने वाली कोई भी UX रिसर्च स्टडी आपके काम की है या नहीं.

महिला दूर से (रिमोट) वीडियो कॉल में हिस्सा ले रही है.

रिसर्च सेशन में शामिल हों

अगर कोई स्टडी आपके लिए अच्छी है, तो आपको उससे जुड़े सवालों की सूची के साथ इस बात की जानकारी दी जाएगी कि यह स्टडी किन बातों पर ज़ोर देती है. साथ ही, हम आपको यह भी बताएंगे कि यह स्टडी कहां होगी और इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको आगे क्या करना होगा. 

व्यक्ति ने पैक किया हुआ गिफ़्ट बॉक्स पकड़ा है.

हमारा धन्यवाद स्वीकार करें

स्टडी पूरी होने पर, इसमें हिस्सा लेने वाले ज़्यादातर लोगों को एक छोटा सा उपहार मिलता है. ये उपहार उनका शुक्रिया अदा करने के लिए दिए जाते हैं, क्योंकि उन्होंने स्टडी में अपना कीमती समय दिया. 

बेहतर भविष्य के लिए फ़ैसले लेने में Google की मदद करें

हमारा मिशन है कि हम Google को सभी के लिए ज़्यादा मददगार बना सकें. इसमें इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि वे कौन हैं, कहां रहते हैं या उनका मकसद क्या है. आपके सुझावों, शिकायतों या राय से हमें इस मिशन को जारी रखने में मदद मिलेगी.

ज़्यादा जानकारी के लिए, अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें.